Meta के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो फैक्ट चेक को और आसान बनाएगा। इसके तहत यूजर्स ऐप के भीतर ही किसी फोटो की असलियत की जांच कर सकेंगे, जिससे उन्हें किसी अन्य साइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
WhatsApp पर कर सकेंगे फोटो की असलियत का पता
WhatsApp ने एक फीचर की टेस्टिंग शुरू की है, जो यूजर्स को इमेज का रिवर्स लुकअप करने की सुविधा देगा। इस फीचर से, यूजर्स किसी फोटो की सच्चाई को रिवर्स इमेज टेक्नोलॉजी की मदद से चेक कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे WhatsApp के नए बीटा वर्जन 2.24.23.13 पर देखा गया है।
‘वेब पर खोज’ फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर का नाम ‘वेब पर खोज’ (Web Search) रखा गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, चैट में इमेज को खोलते समय मीडिया व्यूअर में यह नया फीचर यूजर्स को रिवर्स इमेज सर्च करने की अनुमति देगा। यह फीचर गूगल के रिवर्स इमेज सर्च फंक्शन पर आधारित है। WhatsApp ने यह भी स्पष्ट किया है कि यूजर्स की सहमति के बिना किसी भी इमेज पर प्रक्रिया नहीं की जाएगी।
प्राइवेसी का विशेष ध्यान
WhatsApp ने कहा है कि यह फीचर पूरी तरह से यूजर्स की सहमति पर निर्भर करता है। किसी इमेज को प्रोसेस करने से पहले, दौरान, या बाद में Meta को उस इमेज का एक्सेस नहीं होगा।